-डीएवी डिग्री कॉलेज में 15 दिनों का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जायेगा आयोजित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डी ए वी डिग्री कॉलेज, लखनऊ, में गुरुवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण दिया गया।
लखनऊ शहर के चर्चित सनराइज ताइक्वांडो एकेडमी, राजाजीपुरम, के कोच बिलाल खान एवं मुख्तार अहमद ने महाविद्यालय की छात्राओं को ताइक्वांडो और अन्य आत्मरक्षण के उपाय सिखाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजीव कुमार त्रिपाठी ने दोनों प्रशिक्षकों स्वागत और सम्मान किया।
इस अवसर पर छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य ने यह घोषणा की कि महाविद्यालय की सभी इच्छुक छात्राओं के लिए 15 दिन का निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। मिशन शक्ति कार्यक्रम, फेज-3,की संयोजिका डा.कल्याणी दीक्षित ने दोनों प्रशिक्षकों तथा छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा.महेंद्र प्रताप गौड़ और हिन्दी विभाग के शिक्षक डा.अजीत प्रियदर्शी ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।