-नवमी तक चलेगा कार्यक्रम, 13 अक्टूबर को भजन संध्या का होगा आयोजन
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। आई एम ए वूमेन डॉक्टर्स विंग द्वारा यहां रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आई एम ए भवन में भजन एवं डांडिया रास का आयोजन किया गया, इसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष चिकित्सकों ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए आई एम ए लखनऊ की अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव एवं सचिव डॉक्टर जेडी रावत ने बताया कि आईएमए भवन परिसर में इस वर्ष दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। यह कार्यक्रम 14 अक्टूबर नवमी तक चलेगा। उन्होंने बताया दुर्गा जी की मूर्ति तथा कलश स्थापना अयोध्या के आचार्यों द्वारा की गई है और इसमें रोजाना बड़ी संख्या में चिकित्सक भाग ले रहे हैं।
डॉ रमा श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्गा पूजा के इस आयोजन में सदस्यों द्वारा पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपना सहयोग दिया जा रहा है।
डॉ रमा श्रीवास्तव ने बताया कि आज भजन तथा डांडिया गरबा नृत्य के साथ सप्तमी दुर्गा पूजा संपन्न हुई। उन्होंने बताया कल शाम को 5 से 7 के मध्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसमें भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंकित ठाकुर और अन्य अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया इसके आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव, सचिव डॉक्टर जेडी रावत, डॉ रुखसाना खान, डॉ पी के गुप्ता, डॉ वीरेंद्र यादव डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव वारिजा सेठ डॉ अनामिका पांडे तथा डॉ संगीता मेहरोत्रा द्वारा विशेष योगदान दिया गया।