Friday , January 30 2026

वांग्‍मय साहित्‍य का 345वां सेट सोनानन्दन टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में स्‍थापित

-गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर का जारी है वांग्‍मय साहित्‍य स्‍थापना अभियान

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत स्‍थापित किये जा रहे युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों के वांग्‍मय साहित्‍य के क्रम में 345वां सेट ‘‘सोनानन्दन टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जौनपुर उ.प्र.’’ के पुस्तकालय में स्‍थापित किया गया।

यह जानकारी देते हुए अभियान के मुख्‍य संयोजक उमानंद शर्मा ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल के अनुसार सूक्ष्म समारोह का आयो‍जन किया गया। यह वांग्‍मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट की सक्रि‍य सदस्य  रेखा सिंह ने भेंट किया।

इस अवसर पर वांग्‍मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा ऋषि साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है। नैतिक शिक्षा के बिना सम्पूर्ण शिक्षा अधूरी है।