-आईएमए लखनऊ और लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन की हेल्पलाइन शुरू
-कोविड काल में लोगों की परेशानी देखते हुए लिया गया है निर्णय
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा द्वारा सामाजिक आवश्यकताओं के तहत कोरोना महामारी में पिछले वर्ष की भांति आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। इसकी शुरुआत आज 12 अप्रैल से की गयी है। यह जानकारी देते हुए आईएमए लखनऊ की अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव एवं सचिव डॉ जेडी रावत ने बताया कि हेल्पलाइन में 11 चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया था, पर, पहले ही दिन जनता की आवश्यकता को देखते हुए इसको 15 चिकित्सकों का पैनल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सेवा के माध्यम से आम जनता सामान्य रोगों से सम्बंधित अपनी समस्याओं के निवारण के लिए फ़ोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं। आईएमए प्रवक्ता डॉ प्रांजल अग्रवाल ने बताया कि हेल्प लाइन जारी करने का उद्देश्य आम लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करना है साथ ही उनके सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दिया जाएगा। इस हेल्पलाइन में 11 चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया था, पर, पहले ही दिन जनता की आवश्यकता को देखते हुए इसको 15 चिकित्सकों का पैनल कर दिया गया है ।
वहीं दूसरी ओर लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन (LNHA) ने भी लखनऊ की आम जनता में कोरोना महामारी के प्रति जागरुकता और होम आइसोलेसन के लघु संक्रमित तथा asymptotic मरीज़ों की मदद के लिए दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक फोन करने के लिए सात चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर जारी किये हैं। इसके अनुसार दोपहर 12 से 2 बजे तक, 2 बजे से सायं 4 बजे तक, सायं 4 बजे से सायं 6 बजे तक दो-दो घंटे के लिए दो-दो चिकित्सकों के तथा सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक के लिए एक चिकित्सक के नम्बर जारी किये हैं।
लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन “LNHA Covid19 Help Line “ के नम्बर
12:00 noon to 2 PM
Dr Devangshu Nandi
9839064658
Dr R C Singh
9415005706
2 PM to 4 PM
============
Dr Ritu Saxena
7317713038
Dr S K Bhasin
9335902822
4 PM to 6PM
===========
Dr D K Singh
9415022721
Dr Himanshu
7985879123
6 PM to 8 PM
===========
Dr Devesh Maurya
9839179775
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, लखनऊ शाखा द्वारा जारी नम्बर
(प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक)
1. डॉ आशुतोष शर्मा – 8418930911
2. डॉ नईम अहमद शेख – 9616633000
3. डॉ. प्रज्ञा खन्ना – 7311148300
4. डॉ शाश्वत विद्याधर – 9532993071
5. डॉ. अंकित कटियार – 8808901755
6. डॉ. अनामिका पाण्डेय – 7234044555
7. डॉ. उत्कर्ष बंसल – 9453450145
8. डॉ. मोहिता भूषण – 9670966888
9. डॉ. यशपाल सिंह – 8601260267
10. डॉ प्रांजल अग्रवाल – 9415023972
11. डॉ. पी.के. गुप्ता – 9415541789
12. डॉ मनोज गोविला – 9415023444
13. डॉ श्वेता श्रीवास्तव- 8953004200
14. डॉ प्रांशु अग्रवाल- 9455553227
15. डॉ सुधा राव- 6354925440