Sunday , July 6 2025

भाईदूज पर बेटियों, बहनों, बुआओं को समर्पित डॉ नौसरान की साइकिल यात्रा

-200 किलोमीटर की यात्रा शुरू, कल 16 नवम्‍बर को वापस लौंटेंगे मेरठ

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग रखने के लिए लम्बे समय से साइकिल यात्राओं के माध्यम से लोगों में जागरूकता जगाने वाले मेरठ आई एम ए के सचिव डॉ अनिल नौसरान एक बार फिर 200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। यह साइकिल यात्रा उन्‍होंने भैयादूज को समर्पित की है।

डॉ नौसरान ने बताया कि उनकी यह साइकिल यात्रा भैया दूज के अवसर पर अपनी बेटियों, बहनों और दुआओं के लिए समर्पित की है। डॉ नौशाद ने यह यात्रा अपने शहर मेरठ से शुरू करते हुए अपने गांव नागल पहुंच गए हैं तथा कल 16 नवंबर को वापस अपने शहर मेरठ पहुंच जाएंगे।

देखें वीडियो : डॉ अनिल नौसरान ने भाईदूज के मौके पर शुरू की है 200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा

ज्ञात हो डॉ नौसरान दो बड़ी साइकिल यात्राएं मेरठ से कोलकाता और मेरठ से मुम्‍बई कर चुके हैं, इनमें 2019 में 30 अगस्‍त को मेरठ से चलकर 5-6 सितम्‍बर की रात एक बजे कोलकाता पहुंचे थे, जबकि 2020 में 14 मार्च को मेरठ से चलकर 20 मार्च को मुम्‍बई पहुंचे थे। डॉ नौसरान अब तक मेरठ से शिमला, नैनीताल, मसूरी, जयपुर, प्रयागराज, अयोध्‍या, ब्रजभूमि आदि जगहों की साइकिल यात्रा कर चुके हैं।