-राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये गये कार्यों के लिए मिला सम्मान

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। क्लिनिकल रिसर्च, स्टेम सेल रिसर्च व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भारी योगदान देने वाले डॉ सुधीर ढाकरे को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राष्ट्रीय एकेडमिक काउंसिल द्वारा ऑनरेरी प्रोफेसरशिप की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
डॉक्टर ढाकरे को यह सम्मान उनकी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा शिक्षा एवं समाज के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में किये गये योगदान को देखते हुए दिया गया है। डॉक्टर सुधीर ढाकरे को एमडी, पीएचडी एवं अनेक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की मेडिकल डिग्री प्राप्त हैं। डॉक्टर ढाकरे आई एम ए कॉलेज ऑफ जनरल फिजीशियन के डीन भी रहे हैं, तथा आई एम ए यूपी के प्रांतीय अध्यक्ष व आईएमए आगरा शाखा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इसके अतिरिक्त डॉ सुधीर ढाकरे आई एम ए एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशियलिटी (यूपी) के चेयरमैन भी रह चुके हैं। आरबीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ जवाहर सिंह ढाकरे के ज्येष्ठ पुत्र डॉ सुधीर ढाकरे को एल्कोहलिक लिवर सिरोसिस जैसी जानलेवा बीमारी का स्टेम सेल ट्रांसप्लांट द्वारा उपचार करने में महारत हासिल है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times