-लम्बे समय से चल रहा था सिंगापुर में किडनी का इलाज
नई दिल्ली/लखनऊ। पूर्व समाजवादी पार्टी नेता और राज्य सभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को निधन हो गया। अमर सिंह पिछले सात सालों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उनका सिंगापुर में काफी लम्बे समय से इलाज चल रहा था।
सिंगापुर में उनका काफी लंबे समय से इलाज चल रहा था. वह 2013 से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, निधन के दौरान उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमर सिंह ने आज सुबह ही उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अमर योद्धा और शिक्षाविद बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक ट्वीट किया था। यही नहीं अपने प्रशंसकों को बकरीद की शुभकामनाएं भी दी थीं।