-विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

लखनऊ। कोरोना महामारी में संक्रमित मरीजों को शीघ्र उपचार के लिए 8वां प्लाज्मा (एंटीबॉडीज) डोनेशन मिला है, यह डोनेशन कोरोना को मात दे चुके डेटा वैज्ञानिक कपिल वार्ष्णेय ने किया है। वहीं मुख्य वैज्ञानिक रजनीश चतुर्वेदी ने अपना कोविड टेस्ट कराने के बाद, स्वैच्छिक रक्तदान किया। केजीएमयू ब्लड बैंक द्वारा प्रभारी डॉ.तूलिका चन्द्रा के नेतृत्व में आलमबाग स्थित राज प्लाजा में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में 67 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.चन्द्रा ने बताया कि कोरोना महामारी व लॉक डाउन की वजह से स्वैच्छिक रक्तदान में भारी कमी आ चुकी है, जिसकी वजह से खून की उपलब्धता की किल्लत आ रही थी। अनलॉक होने पर, मरीजों की जरूरत को देखते हुये कई समाजसेवी आये और ब्लड डोनेशन कर, सामाजिकता की मिसाल पेश की। उसी क्रम में रविवार को कोरोना ग्रस्त मरीजों के लिए 29 वर्षीय कपिल वार्ष्णेय, जो कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, वर्तमान में गृहजनपद लखनऊ आये तो इन्होंने कोरोना मरीजों के लिए, ओ पॉजिटिव ग्रुप का अपना प्लाज्मा (एंटीबॉडीज) डोनेट किया। डॉ.चन्द्रा ने बताया कि आलमबाग में रक्तदान शिविर में 67 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ है, जो कि संक्रमण काल में गंभीर मरीजों के लिये बहुत उपयोगी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times