-लोकबंधु हॉस्पिटल में सिल्वर जुबली से रेफर हुई थी गर्भवती महिला
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। लोकबंधु राजनारायण संयुक्त कोविड अस्पताल में बुधवार की रात महिला डॉक्टरों की टीम ने कोरोना संक्रमित एक गर्भवती महिला का सीजेरियन कर सफल प्रसव कराया है। डॉक्टरों के अनुसार महिला एनिमिक थी, लगातार ब्लीडिंग हो रही थी। हालात बिगड़ते जा रहे थे, अंतत: सीजेरियन का निर्णय लिया गया और देर रात पुत्र को जन्म दिया। जच्चा व बच्चा दोनों की हालत में सुधार है, कोविड टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है।
लोकबंधु अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ.अमिता यादव ने बताया कि बांसमंडी इलाके की 23 वर्षीय गर्भवती संक्रमित महिला को सिल्वर जुबली में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बुधवार दोपहर शिफ्ट किया गया था। महिला शारीरिक रूप से कमजोर थी, खून की कमी थी, बच्चे की धड़कन भी बढ़ गई थी, गर्भस्थ ने पेट में ही मल त्याग दिया था, लिहाजा हालात गंभीर होते जा रहे थे। रात को ड्यूटी पर तैनात टीम ने, स्थिति की गंभीरता को भांपते हुये सीजेरियन कर दिया। सीजेरियन करने वाली स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ.संध्या सिंह ने बताया कि गर्भवती कोरोना पॉजिटिव थी, इसलिये महिला में कई जरूरी जांच भी नहीं हुई थी, मगर जच्चा व गर्भस्थ की हालत को देखते हुये रात को 11.47 बजे सीजेरियन से महिला की डिलीवरी कराई गई।