-डॉ अनीता मलिक सेवानिवृत्त, वरिष्ठम संकाय सदस्य को बनाया गया विभागाध्यक्ष

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के एनेस्थीसिया विभाग के नए विभागाध्यक्ष के पद पर प्रो जी पी सिंह को नामित किया गया है। अब तक विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत डॉ अनीता मलिक अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत हो गईं, इसके बाद विभाग में वरिष्ठतम संकाय सदस्य प्रो जी पी सिंह को विभागाध्यक्ष बनाया गया है।
केजीएमयू की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रो सिंह ने आज 6 मई को विभागाध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रो सिंह 1978 बैच के जॉर्जियन हैं, उन्होंने 1978 में केजीएमयू (पूर्व में केजीएमसी) में एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था तथा वर्ष 1987 में एनेस्थीसिया विभाग से एमडी की पढ़ाई पूरी की। इसके साथ ही 24 अक्टूबर 1989 में चिकित्सा विश्वविद्यालय में लेक्चरर नियुक्त किए गए। 29 जून 1999 से वर्तमान तक आचार्य यानी प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं देने के साथ ही विश्वविद्यायल में इस समय प्रति कुलपति एवं वेंटिलेटर यूनिट के प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times