-इच्छुक कर्मियों को वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज कराना होगा विवरण

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोविड-19 महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त चिकित्सकों/पैरामेडिकल कर्मियों/स्टाफ नर्स की सेवाएं लेने का फैसला किया है। राज्य नियंत्रण कक्ष की नोडल अधिकारी व निदेशक प्रशासन डॉ पूजा पांडे ने प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा गया है कि सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारियों/पैरामेडिकल कर्मियों/ स्टाफ नर्स जो अपनी सेवाएं देने के लिए इच्छुक हैं, इनको वेबसाइट (http://dgmhup.gov.in/) पर रजिस्टर्ड किया जा रहा है। पत्र में लिखा है कि जैसे ही इन इच्छुक लोगों द्वारा वेबसाइट पर अपना विवरण रजिस्टर किया जाता है उनका विवरण सूची जनपद वार दर्ज हो जाती है। इसे वेबसाइट पर निरीक्षण वाले कॉलम में जाने पर नीचे covid-19 registration report में देखा जा सकता है उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में अपने स्तर से कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें।
 
 

 Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					