लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में आज नये कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने सभी चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायीे।
आज सुबह करीब 9 बजे कुलपति प्रो भट्ट ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर जब चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया तो वहां उपस्थित तीमारदारों ने भी स्वच्छता की शपथ ली। अपने सम्बोधन में कुलपति ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी राजनीतिक स्वतंत्रता के साथ ही ऐसे भारत का सपना देखा था जिसमें भारत देश स्वच्छ एवं विकसित देश बने। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य हैं कि गंदगी को दूर करते हुए भारत माता की सेवा करें तथा स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनायें।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो यूबी मिश्र, ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी प्रो.हैदर अब्बास, प्रो विजय कुमार, प्रो अब्बास अली मेंहदी, प्रो अविनाश अग्रवाल तथा डॉ धीरेन्द्र कुमार आदि चिकित्सक मौजूद रहे।
अंत में ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो हैदर अब्बास ने स्वच्छता मिशन के तहत शपथ लेने के लिए उपस्थित चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।