Sunday , November 24 2024

जनता की सेहत दुरुस्‍त करने वालों ने देश की सेहत के लिए किया मतदान

विधायक व चिकित्‍सक डॉ नीरज बोरा, निजी क्षेत्र के चिकित्‍सकों, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, चिकित्‍सा शिक्षा विभाग से जुड़े चिकित्‍सकों और कर्मियों ने किया मताधिकार का प्रयोग

डॉ नीरज बोरा परिवार के साथ

लखनऊ। आजकल चल रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज मतदान चल रहा है। इस चरण में 51 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसी चरण में सबसे ज्‍यादा सीटों वाले उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उससे लगी मोहनलाल गंज में भी वोट डाले जा रहे हैं। आम जनता की सेहत को दुरुस्‍त रखने वाले चिकित्‍सक व स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी देश की सेहत दुरुस्‍त करने की भी जिम्‍मेदारी बढ़-चढ़ निभा रहे हैं।

डॉ डीएस नेगी व डॉ अनीता नेगी
डॉ राजीव लोचन
डॉ वैभव खन्‍ना व परिवार

 

 

मिली जानकारी के अनुसार विधायक व चिकित्‍सक डॉ नीरज बोरा, डॉ राम मनोहर लोहिया संयुक्‍त चिकित्‍सालय के निदेशक डॉ डीएस नेगी उनकी पत्‍नी डॉ अनीता नेगी, बलरामपुर अस्‍पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन, हेल्‍थ सि‍टी हॉस्पिटल के निदेशक व वरिष्ठ प्‍लास्टिक सर्जन डॉ वैभव खन्‍ना ने परिवार के साथ वोट डाला।

डॉ शीतल वर्मा
डॉ विजय कुमार व डॉ विनीता मित्‍तल
डॉ पीके गुप्‍ता व परिवार
एसजीपीजीआई के चिकित्‍सक

 

इसी प्रकार केजीएमयू के ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ अजय सिंह, केजीएमयू के ही डॉ मधुबन तिवारी, आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्‍यक्ष व पीके पैथोलॉजी के संस्‍थापक डॉ पीके गुप्‍ता ने परिवार सहित, डिप्‍लोमा फार्मासिस्‍ट एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सुनील यादव, अयोध्‍या स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विजय कुमार, डॉ राम मनोहर लोहिया संस्‍थान की डॉ विनीता मित्‍तल, डिप्‍लोमा फार्मासिस्‍ट एसोसिएशन के कोषाध्‍यक्ष रजत यादव के अलावा संजय गांधी पीजीआई के रेजीडेन्‍ट डॉक्‍टर्स ने बढ़-चढ़ कर पूरे उत्‍साह के साथ मतदान किया।

शगुन सिंह
राकेश
डॉ विनोद जैन व शिक्‍ता जैन
अरविन्‍द निगम
डॉ मधुबन तिवारी

 

डॉ अजय सिह
सुुनील यादव
प्रदीप गंगवार
डॉ अनुरुद्ध वर्मा

इसके अलाावा डिपार्टमेन्‍ट ऑफ फि‍जिकल मेडिसिन केजीएमयू के वर्कशॉप मैनेजर अरविन्‍द निगम, प्रॉस्‍थेटिक इंचार्ज शगुन सिंह, बलराम श्रीवास्‍तव, केजीएमयू कर्मचारी संघ के पूर्व पदाधिकारी प्रदीप गंगवार, केजीएमयू के डॉ विनोद जैन ने पत्‍नी शिक्‍ता जैन के साथ, केजीएमयू के डॉ वेद प्रकाश, आयुर्वेद चिकित्‍साधिकारी डॉ शिवशंकर त्रिपाठी, केन्‍द्रीय होम्‍योपैथी परिषद के पूर्व सदस्‍य डॉ अनुरुद्ध वर्मा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा केजीएमयू की डॉ शीतल वर्मा, हेल्‍थ सिटी अस्‍पताल के राकेश शर्मा ने भी अपने मत का प्रयोग किया।