-डॉ. सूर्यकान्त ने की रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अयोध्या में सोमवार को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त की अध्यक्षता में मिष्ठान वितरण किया गया । रोगियों और उनके परिजनों से खुद मिलकर उन्होंने इस ख़ुशी के पल को साझा किया। उन्होंने रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

इस अवसर पर बड़ी तादाद में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर स्पष्ट रूप से देखी जा सकती थी। इस मौके पर धन्वन्तरि सेवा न्यास के डॉ. नीरज, संतोष, संजय, सुन्दरम और विभाग के कई प्रमुख चिकित्सक उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times