लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अधीन डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजीकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन डीपीएमआर में आज 31 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान किये गये। इन उपकरणों से दिव्यांगों के जीवन में एक नयी आशा का संचार होगा तथा उनके पुनर्वास की दिशा में मदद मिलेगी।
लायन्स क्लब प्रतिष्ठा के सहयोग से दिव्यांगों को नि:शुल्क प्रदान किये गये इन कृत्रिम अंगों और उपकरणों को कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट द्वारा प्रदान किया गया। इन उपकरणों में कृत्रिम अंग, सपोर्टिव ब्रेस, कैलिपर्स, व्हील चेयर शामिल हैं। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कुलपति ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से की गयी सेवा ही परम धर्म है, और लायंस क्लब द्वारा सेवा भाव से यह कार्य किया जा रहा है जो कि सराहनीय है। इस अवसर पर लिम्ब सेंटर के विभागाध्यक्ष, चिकित्सक, कर्मचारीगण, लायंस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।