क्वीन ऑफ स्पाइसिस ‘हल्दी’ के बारे में ये तो आप जानते ही होंगे कि ये दर्द से राहत देने वाली है. ये जिस भी खाने में डलती है उसका स्वाद बढ़ा देती है.
हल्दी में पाई जाने वाली प्रोपर्टीज- हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीकारसिनोजेनिक, एंटीइंफ्लेमेट्री प्रोपर्टीज होती हैं. इसमें कई तरह के न्यूट्रिशंस जैसे प्रोटीन, डायट्री फाइबर, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, पोटैशियम, कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक पाया जाता है. इन सब प्रोपर्टीज के कारण हल्दी कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स को ठीक कर सकती है. जानिए, हल्दी किन बीमारियों को ठीक करने में मदद कर सकती है.
कैंसर से बचाती है- हल्दी के सेवन से प्रोस्टेट कैंसर से बचा जा सकता है. पहले से मौजूद प्रोस्टेट कैंसर को बढ़ने से ये रोकती है और कैंसर सेल्स को नष्ट भी कर देती है. कई रिसर्च भी ये बात साबित कर चुकी हैं कि हल्दी में पाए जाने वाले एक्टिव कंपोनेंट्स रेडिएशन यहां तक की ट्यूमर्स से प्रोटेक्ट करते हैं.
वेट मैनेजमेंट- बॉडी वेट को मेंटेन करने में भी हल्दी कारगर है. ये बॉडी के एक्ट्रा फैट को कम करता है. जो लोग मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं उन्हें हर मील के साथ एक चम्म्च हल्दी का सेवन करना चाहिए.
अर्थराइटिस में राहत- हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेट्री प्रोपर्टीज ऑस्टियोपरोसिस और अर्थराइटिस के इलाज में कारगर है. हल्दी के सेवन से शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स को खत्म किया जा सकता है जो कि बॉडी सेल्स को डैमेज करते हैं. जो लोग रोजाना हल्दी का सेवन करते हैं उन्हें ज्वॉइंट्स में दर्द और सूजन से राहत मिलती है.
डायबिटीज कंट्रोल- डायबिटीज के इलाज में भी हल्दी मददगार है. ये ग्लूकोज लेवल कंट्रोल करती है और डायबिटीज की मेडिसिन के इफेक्ट को बढ़ा देती है. ये टाइप टू डायबिटीज होने से रोकती है.
कॉलेस्ट्रॉल लेवल होता है कम- रिसर्च ये साबित कर चुकी हैं कि फूड में हल्दी के इस्तेमाल से बैड कॉलेस्ट्रॉल का लेवल कम किया जा सकता है. ये तो आप जानते ही होंगे हाई कॉलेस्ट्रॉल लेवल कई हेल्थ प्रॉब्लम्स बढ़ा सकता है. कॉलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रहेगा तो आप हार्ट डिजीज से भी बचे रहेंगे.
इम्यूनिटी बूस्टर- हल्दी में पाए जाने वाला तत्व लिपोपोलिसाशराइड इम्यून सिस्टम बूस्ट करता है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी वायरल, और एंटीफंगल तत्व शरीर की स्ट्रेंथ बढ़ाते हैं. स्ट्रांग इम्यून सिस्टम होने से आप कोल्ड, फ्लू और कफ से आसानी से बच सकते हैं. कफ, कोल्ड और फ्लू होने पर एक गिलास हल्के गर्म दूध में एक टेबलस्पून हल्दी मिलाकर रोजाना पीएं. आपको राहत मिलेगी.इसके अलावा हल्दी- के सेवन से लीवर डिजीज, डायजेशन, अल्जाइमर डिजीज और किसी भी तरह की चोट को जल्दी भरा जा सकता है.