अल्कोहल को रगड़ने के कई फायदे होते हैं। इनमें से कुछ फायदों को इस आर्टिकल में वर्णित किया गया है।आपने अक्सर अल्कोहल की बुराईयां सुनी होगी और लोगों के द्वारा इसे इस्तेमाल न करने की सलाह ली होगी। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एल्कोहल के कई फायदे भी होते हैं।
डाॅक्टर आपको इंजेक्शन लगाने से पहले जिस तरल पदार्थ का इस्तेमाल उस त्वचा पर रगड़ने के लिए करते हैं वह भी अल्कोहल का ही एक प्रकार है।इसे स्प्रिट कहा जाता है। आपको बता दें कि इस प्रकार की अल्कोहल को आईसोप्रोपल अल्कोहल भी कहा जाता है।
एल्कोहल का नाम आते ही सबसे पहले शराब दिमाग में गूँजने लगती है। साथ ही उसके बुरे पहलू उभरकर सामने आने लगते हैं। लेकिन रबिंग एल्कोहल इनसे अलग होती है और इसके कई फायदे भी होते हैं, अगर इन्हें पिया न जाएं।
रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कई लोग नशे के तौर पर भी करने लग जाते हैं। ऐसा न करें। अल्कोहल को त्वचा पर रगड़ने से कई प्रकार के शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। डालिए इन पर एक नज़र –
अगर आपको मासंपेशियों में दर्द हो रहा है या आपका जिम व एक्सरसाइज में पहला दिन था तो उस जगह पर रबिंग एल्कोहल को लगाकर रगड़ लें। इससे दर्द कम हो जाएगा और आपको दवा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक घंटे तक इसे लगा रहने दें और उसके बाद धुल दें।
रबिंग इल्कोहल के कुछ बूंदों को कान में डालने से कान के छेंदों में तैराकी के दौरान पानी जाने का डर नहीं रहता है। लेकिन आपको इसमें व्हाइट वैनेगर के साथ इसे मिक्स करना होता है उसके बाद ही कान में डालना होगा।
रबिंग अल्कोहल को लें और इसे कॉटन बॉल पर लेने के बाद, नाखूनों पर लगाएं। इससे नाखूनों की फंगस सही हो जाती है। इसे लगभग 30 मिनट के लिए यूँ ही लगाकर छोड़ दें। इसके बाद, धुल और पोंछ लें।
अगर आपको हल्का सा घाव हो जाता है तो इसे कॉटन पर लगाकर उस घाव पर लगा लें। शुरूआत में हल्की सी जलन महसूस होगी लेकिन घाव पकने का डर नहीं रहेगा।