-मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व चिकित्सा अधीक्षक के साथ 20 लोगों ने किया रक्तदान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान में आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती एवं “विश्व छात्र दिवस” के अवसर पर नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, अवध प्रान्त, युवराष्ट्र एवं यूथ ऑफ मेडिकोज के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी. भट्ट ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “रक्तदान एक महान मानवीय सेवा है जो अनेक जीवनों को बचाने में सहायक होती है। नियमित रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे रक्त संचार बेहतर होता है तथा हृदय और यकृत स्वस्थ रहते हैं।”
शिविर का आयोजन ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष, डॉ. अंजू दुबे के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
शिविर में संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजयेंद्र, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वरुण विजय के साथ कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान में समाजसेविका सावित्री ने भी प्रतिभाग करते हुए अपने अनुभव साझा किए — उन्होंने बताया कि रक्तदान से आयरन व कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य रहता है तथा हृदयघात और कैंसर जैसी बीमारियों की संभावना काफी कम होती है।
इस अवसर पर डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ. विजयेंद्र, डॉ. वरुण विजय, डॉ. आयुष लोहिया, डा. अभिषेक पाण्डेय, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. अजय, डॉ. कुँवर त्रयंबक, डॉ. लक्ष्मीकांत इत्यादि उपस्थित रहे और रक्तदान किया।
एन.एम.ओ.अवध प्रांत, युवराष्ट्र एवं यूथ ऑफ मेडिकोज़ के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।


