Sunday , November 24 2024

यूपी में कोरोना से जंग जारी, संक्रमितों की संख्‍या पर डिस्‍चार्ज की संख्‍या भारी

-चौबीस घंटों में 6337 नये मरीज मिले जबकि 6476 लोग हुए डिस्‍चार्ज

-86 और लोगों की दुखद मौत, अब तक कुल 4690 हुए काल कलवित

file photo

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो  

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के साथ उत्‍तर प्रदेश के लोगों की लड़ाई जारी है, कोरोना जहां अपना कहर ढा रहा है, वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्‍या भी बढ़ रही है। दुखद यह है कि बीते 24 घंटों में उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से 86 लोगों की जान ली है तथा 6337 नये लोगों को संक्रमित किया है, वहीं इस दौरान ठीक होकर डिस्‍चार्ज होने वालों का आंकड़ा नये संक्रमित होने वालों से ज्‍यादा है, 6476 लोगों ने इस दौरान कोरोना को मात देकर वापस घर गये हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज 16 सितम्‍बर को जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार 86 मौतों में सर्वाधिक 15 राजधानी लखनऊ में, कानपुर नगर में 14 के अलावा गोरखपुर में 5, मेरठ में 5, प्रयागराज में चार, गाजियाबाद में एक, वाराणसी में दो, मुरादाबाद में दो, सहारनपुर में चार, झांसी में एक, देवरिया में दो, शाहजहांपुर में एक, रामपुर में दो, आगरा में दो, हरदोई में दो, लखीमपुर खीरी में एक, मुजफ्फरनगर में दो, मथुरा में एक, गोंडा में दो, पीलीभीत में एक, सीतापुर में दो, सुल्तानपुर में दो, मैनपुरी में एक, संत कबीर नगर में एक, रायबरेली में एक, फिरोजाबाद में एक, अमरोहा में एक, हापुड़ में एक, ललितपुर में एक, जालौन में तीन, शामली में एक, बांदा में एक तथा कानपुर देहात में एक मौत का समाचार है।

नये संक्रमित लोगों की बात करें तो प्रदेश के कुल 75 जिलों में इस दौरान कुल 6337 रोगी मिले हैं, प्रदेश के 16 जिलों, जिनमें नये रोगियों की संख्‍या 100 से ऊपर हैं, उनमें लखनऊ में 869, कानपुर नगर में 371, प्रयागराज में 342, गोरखपुर में 202, गाजियाबाद में 197, वाराणसी में 222, गौतम बुद्ध नगर में 223, बरेली में 127, मुरादाबाद में 189, मेरठ में 200, अलीगढ़ में 173, सहारनपुर में 110, झांसी में 160, अयोध्या में 108, लखीमपुर खीरी में 194 तथा पीलीभीत में 130 नए रोगी सामने आए हैं। जबकि शेष 59 जिलों में रोगियों की संख्या प्रत्येक जिले में 100 से कम है। इस समय एक्टिव मरीजों की संख्‍या  67002 है।