-जज, चिकित्सक, पैरामेडिकल, वकील, पत्रकार, कलाकार, व्यापारियों को किया सम्मानित
-हाईकोर्ट में लगाया गया दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर
-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 17 व 18 फरवरी को उच्च न्यायालय लखनऊ में अवध बार एसोसिएशन के नव निर्मित हाल में विनायक ग्रामोद्योग संस्थान, लखनऊ द्वारा सभी न्यायमूर्तियों एवं अधिवक्ताओं के लिए दो दिवसीय मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम, वैश्विक महामारी कोरोना काल मे किये गए समाजहित के कार्यों के लिए कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में लखनऊ के न्यायमूर्तिगण, न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवी, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, अधिवक्ताओं, पत्रकार, छायाकार, कलाकार, व्यापारी नेता एवम पार्षदों के कोरोना काल मे किये गए समाज सेवा के कार्यो के लिए कोरोना योद्धा सम्मान किया गया। दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में राजकीय होम्योपैथ मेडिकल कॉलेज गोमतीनगर, राजकीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट, के.जी.एम.यू, बाबू बनारसी दास डेंटल कॉलेज, उत्तर प्रदेश राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, मद्यनिषेध एवम समाजोत्थान विभाग, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के लगभग 150 चिकित्सकों ने 3500 से ज्यादा उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं व स्टाफ की चिकित्सकीय जांच कर दवा वितरण की।
इस अवसर पर रुहैल डांस अकादमी, एमडीए डान्स अकादमी, कुसुम वर्मा, गिन्नी सहगल द्वारा प्रस्तुति दी गयी व नारायण श्रीवास्तव द्वारा कठपुतली शो भी किया गया। इस अवसर पर अवध बार एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी, लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर, बलरामपुर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजीव लोचन, के. जी.एम.यू ट्रॉमा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप तिवारी, ए डी एम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा, रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय महेंद्र भीष्म, लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट की निदेशक निर्मला पंत, अवध बार एसोसिएशन, लखनऊ बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन, एयर फोर्स ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन, बी.के.टी बार एसोसिएशन, राजस्व बार एसोसिएशन, कमिश्नरी बार एसोसिएशन, इटौंजा बार एसोसिएशन, चीफ स्टैंडिंग कॉउंसिल, स्टैंडिंग कॉउन्सिल, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों एवम पत्रकार, छायाकारों के साथ संस्था के कार्यों में सहयोग देने वाले सहयोगियों ऋतुराज रस्तोगी, अनुपम श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, पवन सिंह, डॉ उमंग खन्ना, संतोष पांडेय, पवन श्रीवास्तव, ललित किशोर तिवारी, संजीव पांडेय, राहुल सिंह का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के आयोजक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष, विनायक ग्रामोद्योग संस्थान लखनऊ एवम P L V जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व राष्ट्रीय न्यायिक पुरुस्कार प्राप्त ने सभी को कार्यक्रम की सफलता के लिए व सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times