लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत टीडी गर्ल्स इण्टर कालेज, गोमती नगर, लखनऊ उप्र के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 78 खण्ड वांग्मय साहित्य स्थापित किया गया।
यह वांग्मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर के सक्रिय कार्यकर्ता आर के श्रीवास्तव एवं सुनीता श्रीवास्तव ने संस्थान के पुस्तकालय को भेंट किया। साथ-साथ सभी उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी एक-एक ‘‘अखण्ड ज्योति’’ पत्रिका भेंट की गयी।
मुख्य अतिथि के रूप में अनिल तिवारी ने अपने विचार रखते हुए कहा ‘‘सद्ज्ञान जीवन को परिष्कृत करता है , हम आशा करते हैं कि छात्र-छात्रायें इस विश्वकोष स्तर का साहित्य का स्वाध्याय करेगें’’।
वांग्मय दानदाता आरके श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ‘‘ ज्ञानयज्ञ की आत्मोन्नति उच्चस्तरीय कार्य है आज मुझे यह कृत्य करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है।
इस अवसर पर वांग्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘‘ज्ञान यज्ञ ही युग धर्म है।’’ और कहा कि इस 301 पुस्तकालयों में ऋषि वांग्मय का लक्ष्य निर्धारित है। इस अवसर पर डाॅ नरेन्द्र देव, आरके श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, संस्थान के प्रबन्धक महादेव प्रसाद यादव, प्रधानाचार्या लक्ष्मी सिंह एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।