उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रजत पीजी कॉलेज में किया सम्मानित
लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी एवं वांगमय स्थापना के मुख्य संयोजक उमानन्द शर्मा को ज्ञान यज्ञ अभियान के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने रजत पीजी कॉलेज एवं लोक अधिकार मंच द्वारा 6 अगस्त को मटियारी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर उमानंद शर्मा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व लोकायुक्त एससी वर्मा, पूर्व डीजी पुलिस पदम् श्री प्रकाश सिंह एवं विभिन्न गणमान्य अतिथि सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं संकाय सदस्य मौजूद थे।
ज्ञातव्य हो कि उमानंद शर्मा को अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पाण्ड्या ने भी 8 जुलाई को शांतिकुन्ज हरिद्वार में युग व्यास स्मृति सम्मान से सम्मानित किया। साथ-साथ लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने अपने कार्यकाल में भी उमानंद शर्मा को ज्ञान यज्ञ के लिए सम्मानित किया। इस प्रकार उमानंद शर्मा लगभग 15 बार सामाजिक क्षेत्रों तथा प्रबंध तकनीकी शिक्षण संस्थानों में सम्मानित किये जा चुके हैं। श्री शर्मा गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्रीराम शर्मा द्वारा रचित वांगमय साहित्य को विभिन्न महत्वपूर्ण पुस्तकालय जैसे राजभवन, विधानसभा, सचिवालय प्रशासन, आईआईएम, पीजीआई लखनऊ विश्वविद्यालय, दैनिक जागरण, शिक्षण संस्थान बीबीडी ग्रुप, रामस्वरूप इत्यादि 268 पुस्तकालय में ऋषि वांगमय स्थापित कर चुके हैं। लक्ष्य है 301 संस्थानों में स्थापित करने का और ऋषि के साहित्य के 27 पुस्तक मेले के माध्यम में ऋषि साहित्य को प्रदर्शित कर चुके हैं और विभिन्न यज्ञ संस्कार में ज्ञान प्रसाद के रूप में ऋषि साहित्य वितरण करने का सतत् प्रयास चल रहा है।