-रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न हो पाने से रुकी थी अल्ट्रासाउंड मशीन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राम सागर मिश्रा (RSM) संयुक्त चिकित्सालय साढ़ामऊ, सीतापुर रोड, लखनऊ में रोगियों की अब अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड जांच हो सकेगी। डॉक्टर की सलाह पर हॉस्पिटल में ही अल्ट्रासाउंड जांच हो सकेगी। यह सुविधा शनिवार 30 अगस्त से शुरू कर दी गई है।
सीएमएस डॉ. वी के शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन 800 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। 156 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। रोजाना कई रोगियों को अल्ट्रासाउंड जांच की सलाह दी जाती है। रोगियों को सरकारी अस्पताल रेफर किया जा रहा था। इसकी वजह से रोगियों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही थीं। उन्होंने बताया कि डॉ कामेश मोहन गौतम, Radiologist की तैनाती के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मशीन का पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकरण हो गया है। सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण की प्रकिया पूरा होने के पश्चात Ultrasound शुरू हो गया है, जिसमें रोगियों की मुश्किलें कम होंगी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा होने से गर्भवती महिलाएं व पेट की बीमारी से पीड़ितों को इलाज करने में काफी मदद मिलेगी। यह जांच रोगियों को मुफ्त मुहैया कराई जाएगी। ओपीडी व भर्ती रोगी डॉक्टर की सलाह पर जांच करा सकेंगे।



