-महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ में 73 वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ, इसी क्रम में महर्षि महेश, सरदार बल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मेजर जनरल अशोक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए, समय हमारे जीवन की सबसे अमूल्य वस्तु है, उन्होंने यह भी बताया कि हमें लोगों की मदद करने साथ ही उनके अन्दर कौशल विकसित करने पर बल देना चाहिए, जिससे एक समय बाद वो दूसरों की मदद स्वयं करने में सक्षम हो।
कुलपति, प्रो. भानु प्रताप सिंह एवं कुलसचिव, प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह, अधिष्ठाता शैक्षणिक, सपन अस्थाना सहित विश्वविद्यालय के सभी डीन एवं विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्प एवं पौधों से अभिनंदन किया गया। कुलपति एवं कुलसचिव ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।



महर्षि विश्वविद्यालय, लखनऊ के अधिष्ठाता (शैक्षणिक), सपन अस्थाना ने सभी का स्वागत किया एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा ‘तिरंगे का इतिहास और इसके महत्व‘, ‘भारतीय संविधान‘, भारतीय संस्कृतिःएक विचारधारा‘ विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार अनिकेत सोनी, बी फार्मा प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार, कोमल वर्मा, बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर, तृतीय पुरस्कार, तुषार कनौजिया, बी.एस.सी., प्रथम सेमेस्टर को प्रदान किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन डीन स्कूल ऑफ कॉमर्स एण्ड मैनेजमेन्ट अंकित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन अंकित श्रीवास्तव द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के गिरीश छिमवाल, डिप्टी रजिस्ट्रार, के. के. शुक्ला,परीक्षा नियंत्रक, डॉ. शिखर वर्मा, डीन स्कूल ऑफ फार्मेसी, डॉ. कल्यान आचार्या, डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, डॉ. रमाकान्त वर्मा, डीन स्कूल ऑफ साइंस, डॉ. रूपम सिंह, डिप्टी डीन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एण्ड आर्ट्स अनादीश्वर प्रसाद सेठ, अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ. हिमानी कुलश्रेष्ठ, रश्मि राकेश, रितिका कौशिक, रिषिका कौशिक व सभी संकाय के फैकल्टी मेम्बर्स एवं स्टाफ उपस्थित थे।
