Saturday , April 27 2024

रोटेरियंस का तीन दिवसीय ‘मंथन’ शुरू, गोविंदा और अभिजीत लगायेंगे समारोह को चार चाँद

चिकित्सकों सहित अनेक क्षेत्रों के सात लोगों को किया गया सम्मानित

 

लखनऊ. विश्व के 193 देशों में स्थापित रोटरी की तीन दिवसीय कांफ्रेंस ‘मंथन’ की शुरुआत आज यहाँ हुई. 22 से 24 दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह में बॉलीवुड सिने स्टार गोविंदा की 24 दिसंबर को एक वक्ता के रूप मे उपस्थित रहेंगे, जबकि 23 दिसंबर की शाम को गायक अभिजीत सावंत अपना जलवा बिखेरेंगे.

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120  के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रंजीत  सिंह एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला किरनजीत सिंह लखनऊ में तीन दिवसीय 34 वें रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस ‘मंथन’ का आयोजन फ़ैज़ाबाद रोड स्थित गोल्डन ब्लॉसम इम्पीरियल रिजॅार्ट, लखनऊ में किया जा रहा है. इसकी शुरुआत आज हो गयी. सम्मेलन मे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 जो कि  पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश में फैला है, जिसके तहत 75  क्लबों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

समारोह के मुख्य अतिथि रोटेरियन सुशील गुप्ता, पूर्व रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर और रोटरी इंटरनेशनल प्रेसीडेंट के प्रतिनिधि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन बालकृष्ण इनामदार रहे.
इस कार्यक्रम में गोविंदा , अभिजीत सावंत सहित नामचीन हस्तियों की उपस्थिति और प्रसिध्द बैंड द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने कार्यक्रम को यादगार बनाने मे बड़ा योगदान रहेगा. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजीत सिंह ने विभिन्न शहरों से आये मंडलाध्यक्षों (कॉलेज ऑफ गवर्नर्स) को आज के कार्यक्रम मे शिरकत करने वाले अतिथियों , रोटरी इंटरनेशनल प्रेसीडेंट के प्रतिनिधि, सम्मानित होने वाली हस्तियों, मुख्य वक्ताओं सहित विभिन्न सत्रों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष कि हमारी रोटरी थीम  “रोटरी मेकिंग ए डिफ़्रेंस” हमें जुनून और करुणा के माध्यम से हमारे चारों ओर के लोगों के जीवन में अंतर करने के लिए प्रेरणा प्रदान करते हैं. उन्होंने बताया कि रोटरी मण्डल 3120 विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से लगभग 5 लाख वंचित लोगों की सेवा कर रहा है.

डॉ बिंदेश्वर पाठक
डॉ निधि खंडेलवाल
डॉ जयदीप पालेप
डॉ विवेक गर्ग

 

 

 

 

 

 

 

 

 

खालिद मसूद
रेवती रॉय
नीलेश मिश्रा

आगामी वर्ष (2018-19) मे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का पद सम्हालने जा रहीं इलाहाबाद की स्तुति अग्रवाल ने अपने कार्यकाल मे होने वाली परियोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की. सम्मेलन के विभिन्न सत्रों के वक्तागणों में पीडीजी रोटेरियन दर्शन सिंह गांधी दिल्ली से, पीडीजी रोटेरियन मुंबई से गुलाम ए वाहनवती, पीडीजी रोटेरियन पुणे से मोहन पलेशा, पीडीजी रोटेरियन दिल्ली से संजय खन्ना, पीडीजी रोटेरियन कानपुर से डॉ दीपक रायजादा और डीजी रोटेरियन गुवाहाटी से सुनील सराफ शामिल हैं.

आज के समारोह में सात विभूतियों को रोटरी वोकेशनल अवार्ड्स से नवाजा गया. इनमें डॉ बिंदेश्वर पाठक, संस्थापक सुलभ इंटरनेशनल,  डॉ निधि खंडेलवाल, बैरिएट्रिक सर्जन, डॉ जयदीप पालेप, बैरिएट्रिक सर्जन, डॉ विवेक गर्ग, ऑन्कोलॉजी सर्जन, खालिद मसूद, रियल एस्टेट डेवलपर, रेवती रॉय, सामाजिक उद्यमी और नीलेश मिश्रा, गीतकार और स्टोरी टेलर शामिल रहे. इन सभी ने अपने विचार प्रकट किये.

 

सम्मेलन के दौरान रोटेरियन अर्चना अग्रवाल  द्वारा संपादित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  का मासिक बुलेटिन  और  पूर्व प्रेसीडेंट  रोटेरियन राकेश चतुर्वेदी द्वारा संपादित क्लब की  स्मारिका का विमोचन किया गया।

समारोह में डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न रोटरी क्लबों के 1200 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे. अनेक पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी भी मौजूद थे , जिनमें पीपी रोटेरियन अमित जायसवाल, पीपी रोटेरियन सुनील चतुर्वेदी, पीपी कर्नल डीपी जयरथ, पीपी रोटेरियन विवेक अग्रवाल, रोटेरियन अजय शर्मा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी प्रोटोकाल एवं मीडिया प्रभारी पीपी रोटेरियन प्रमिल द्विवेदी प्रमुख हैं. सम्मेलन का आयोजन रोटरी क्लब लखनऊ राजधानी द्वारा पीपी रोटेरियन अरुण भाटिया की अध्यक्षता में किया गया.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.