
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय के कन्वेंशन सेण्टर में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 1 जून, से रोजाना योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सा विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो मदन लाल ब्रह्म भट्ट सहित विभिन्न संकायों के चिकित्सा शिक्षकों तथा छात्र एवं छात्राओं और कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षित लगभग 800 से 1000 प्रशिक्षुओं द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के साथ लखनऊ स्थित रमाबाई अम्बेडकर मैदान में योग किया जायेगा। केजीएमयू योग इकाई के प्रभारी प्रो. दिवाकर दलेला ने बताया कि केजीएमयू द्वारा विश्व योग दिवस की तैयारियों को बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times