Sunday , February 16 2025

छात्रों की नमामि गंगे योग नाट्य की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध किया दर्शकों को

-पिंटू मेमोरियल सूर्या अकादमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल उत्सव

सेहत टाइम्स

लखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर सात में स्थित पिंटू मेमोरियल सूर्या अकादमी में बुधवार को बेहद धूमधाम से वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने ‘नमामि गंगे’ योग नाट्य पेश करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘लेडीबग’, ‘गमी बीयर’ जैसे गीतों पर जबरदस्त नृत्य कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। छात्रों ने ऊंची और लंबी कूद, 400 व 100 मीटर रेस में पूरा दमखम दिखाया। अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों ने बेहद सधे अंदाज में ड्रिल का प्रदर्शन कर लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका पूनम खन्ना के मार्गदर्शन में किया गया। यहां मौजूद स्कूल की निदेशक रचना गुप्ता ने सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की उनके योगदान के लिए सराहना की। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन और ऑल इंडिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की स्टेट प्रेसिडेंट प्रीति त्रिवेदी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंग-बिरंगे कपड़ों और चश्मों में समुद्र तट जैसा अहसास कराया और ‘गोवा का डांस’ कर माहौल में रंग भर दिया। इस दौरान छात्रों का उत्साह चरम पर दिखा। छोटे-छोटे बच्चों ने तितली और भालू की वेशभूषा में बेहद खूबसूरत डांस किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आशीर्वाद समारोह रहा। इसमें कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को सभी शिक्षकों द्वारा आशीर्वाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.