-व्हाट्स अप पर वायरल हो रहे प्रतिबंधों के आदेश पर सरकार की ओर से साफ किया गया
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। प्रधानमंत्री कार्यालय के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की ओर से 18 मार्च को जारी प्रेस विज्ञप्ति के बारे में प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) फैक्ट चैक ट्विटर हैंडल से स्पष्ट किया गया है कि @PMOIndia द्वारा इस तरह की कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है।
आपको बता दें कि व्हाट्स अप पर तेजी से वायरल हो रही इस विज्ञप्ति के बारे में ट्वीटर हैंडल से इसकी फोटो भी जारी की गयी है। इस विज्ञप्ति में में सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी गयी है, विज्ञप्ति में दी गयी छह सूत्रीय जानकारी में मुख्य रूप से 18 मार्च से 31 मार्च तक लगाये गये प्रतिबंधों के बारे में कहा गया है। प्रतिबंधित चीजों के बारे में जानकारी दी गयी है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि ये आदेश 18 मार्च की आधी रात से लागू किये गये हैं जिनका सभी को पालन करना अनिवार्य है।