Monday , April 28 2025

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में टीम ईगल्स बनी चैम्पियन

-डॉ सचिन अवस्थी की स्मृति में द्वितीय यूनिटी कप लीग 2025 सम्पन्न 

सेहत टाइम्स 
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में द्वितीय यूनिटी कप लीग 2025 का शानदार समापन हुआ, जिसमें टीम ईगल्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। टीम लायंस ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रनर-अप की ट्रॉफी प्राप्त की और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे:
•सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़: डॉ. अंशुमान पांडेय
•सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़: धर्मेश पांडेय
•सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक: हरिकेवल गोंड
•उभरता हुआ खिलाड़ी: मयंक मौर्य
•सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: डॉ. आलोक श्रीवास्तव
•फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच: आर्यन सिंह
पुरस्कार वितरण समारोह में निदेशक, प्रो. सी.एम. सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. भुवन तिवारी, डॉ. शुभ्रत चंद्रा, डॉ. सुजीत, डॉ. रंजन भटनागर, डॉ. विनीत, डॉ. एस.एस. त्रिपाठी, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. दिनकर कुलश्रेष्ठ, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. विकास, डॉ. मनीष और डा. अनुराग गुप्ता मौजूद रहे।
अस्पताल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह टूर्नामेंट संस्थान के प्रमुख आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सचिन अवस्थी, जिनकी अद्वितीय सेवाएँ और प्रेरणादायक जीवन हम सभी के लिए एक आदर्श हैं, की पुण्य स्मृति को समर्पित था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्टता के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और आगामी वर्षों में इस आयोजन को और भी भव्य बनाने के लिए उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.