-माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना देकर अपनी मांगों को जोरशोर से उठाया

सेहत टाइम्स
लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय, तदर्थ शिक्षकों के विनियमतिकरण आदि मांगों को लेकर शुक्रवार 12 नवम्बर को एक विशाल धरने का आयोजन माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर आयोजित किया गया।
धरने में संरक्षक राजबहादुर सिंह चन्देल सदस्य विधान परिषद, अध्यक्ष चेतनारायण सिंह पूर्व सदस्य विधान परिषद, महामंत्री रामबाबू शास्त्री पूर्व सदस्य विधान परिषद, उपाध्यक्ष सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता डॉ० महेन्द्र नाथ राय, कोषाध्यक्ष महेश यादव, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति निर्मल श्रीवास्तव,लखनऊ मण्डल अध्यक्ष राममोहन सिंह,मण्डलीय मंत्री सुशील पाण्डे सहित प्रदेश के सभी जनपदों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता डॉ० महेन्द्र नाथ राय ने बताया संघ की मांगें हैं कि 1.कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके शिक्षकों को कोरोना काल के लिए उन्हें विशेष आर्थिक सहायता एकमुश्त प्रदान की जाये, 2. वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाई जाए तथा समान कार्य का समान वेतन दिया जाए। 3- पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। 4- कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय। 5- कोषागार से वेतन प्राप्त कर रहे अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए। 6- नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के अवशेष एरियर का अविलंब भुगतान कराया जाए। 7- सितंबर 2020 से अद्यतन ग्रांट उपलब्ध होने के बावजूद एनपीएस का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस धनराशि का शिक्षकों के प्रान खातों में अविलंब भुगतान कराया जाए। 8- चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, एसीपी के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए। 9- मृतक आश्रित के लंबित प्रकरण शीघ्र निपटाए जाएं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times