Saturday , November 23 2024

विमानों की अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों पर रोक 15 जुलाई तक बढ़ायी गयी

-कार्गो विमानों और विशेष विमानों की आवाजाही जारी रहेगी

लखनऊ/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी हुई रोक आगामी 15 जुलाई तक जारी रहेगी।

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक कार्यालय के उप महानिदेशक सुनील कुमार द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है की बीती 30 मई को जारी सर्कुलर द्वारा पैसेंजर के लिए जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों लगाई गई रोक 15 जुलाई तक जारी रहेगी। जारी सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि अंतर्राष्‍ट्रीय कार्गो उड़ानों तथा विशेष परिस्थितियों में नागरिक उड्डयन महानिदेशक के विशेष अनुमोदन पर दी गयी अनुमति पर यह रोक लागू नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा है कि हालाँकि अंतर्राष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों को चुनिंदा मार्गों पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के आधार पर अनुमति दी जा सकती है। ज्ञात हो कि कुछ दिनो से यह चर्चा थी कि केंद्र सरकार घरेलू उड़ानों के शुरू किए जाने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जल्द शुरू करने को लेकर भी फैसला करेगी।  कई देशों से भारत में अपने विमान सेवा शुरू करने के बारे में आग्रह भी किया गया था।