-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के श्रम प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कार्यालय पर श्रम प्रकोष्ठ की बैठक गौतम पल्ली मंत्री निवास पर आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुन राजभर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल ने की। बैठक में प्रदेश के सभी जनपद के जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल ने कहा कि प्रदेश में श्रमिको के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए हर श्रमिक को काम तथा सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए कहीं भी भटकना न पड़े इसके लिए पार्टी कार्य करेगी। इसके साथ ही प्रदेश में लगभग पांच लाख आउटसोर्स कर्मचारी हैं जिनको उचित वेतन, विभिन्न अवकाश, अल्प समय की नौकरी जैसी समस्याएं बनी हुई है। कल आयुष्मान मित्रो ने ज्ञापन सौंपा है। अधिकारियों द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के उत्पीड़न की शिकायतें भी कुछ जनपद से आ रही हैं ऐसे में अल्प वेतन भोगी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों को हर महीने वेतन तथा वार्षिक वेतन बढ़ोतरी एवं विभिन्न अवकाश दिया जाना चाहिए। जहां से भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के उत्पीड़न की शिकायत सरकार तक आएगी मंत्री जी को अवगत कराकर सबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करवाई जाएगी। आउटसोर्सिंग कर्मचारी सरकारी विभागों की रीढ़ है जो कि बेहद कम वेतन पर अत्यधिक कार्य करते हैं और देखा जाए तो लगभग सभी विभाग आउटसोर्सिंग कर्मचारियों पर ही निर्भर हैं ऐसे में उनकी समस्याओं का निराकरण काम के बदले उचित वेतन दिया जाना सरकार का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अरविंद राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जिस प्रकार एक देश एक विधान एक शिक्षा नीति लागू करना चाहते हैं, उसी प्रकार श्रमिकों को भी जोड़ते हुए उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, बिजली से जोड़कर मुख्य धारा में लाया जाएगा। पार्टी प्रदेश के 5 लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ खड़ी है जिनकी हर समस्याओं के निराकरण के लिए उचित प्रयास किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो प्रदेश सरकार उद्योग धंधों को विकसित कर युवाओं को स्वरोजगार के अवसर दे रही है सभी श्रमिकों को चिकित्सा शिक्षा की सुविधा मुहैया करा रही है पार्टी का श्रमिक संगठन जल्द ही ब्लॉक स्तर पर भी बनाया जाएगा । प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के श्रमिकों तथा युवाओं से आह्वान किया गया कि पार्टी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ें।