-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष करुणेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सेहत टाइम्स
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि रोजगार के लिए होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में लगाए गए परीक्षा शुल्क को कम करें तथा परीक्षा शुल्क पर जीएसटी न लगाएं।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करुणेश तिवारी ‘विकास’ ने इस आशय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लाखों शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में हर माह कई विभाग की विज्ञप्तियों में आवेदन करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं। उन्होंंने कहा है कि पिछले कुछ समय से कई विज्ञप्तियां निरस्त की जा चुकी हैं जिससे युवाओं का आर्थिक नुकसान हुआ है।
पत्र में कहा गया है कि युवा अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क वापस किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है तथा नौजवान बेरोजगार युवाओं के पास आर्थिक आय का कोई साधन नहीं होता है। ये लोग पूरी तरह से अपने परिवार पर निर्भर रहते हैं, ऐसे में बार-बार परीक्षा शुल्क का बोझ युवाओं का मनोबल तोड़ता है। पत्र में लिखा गया है कि वर्तमान में नियुक्ति परीक्षा शुल्क पर लगाए गए जीएसटी से भी युवाओं में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है, ऐसे में निवेदन है कि विभिन्न परीक्षाओं में लगाए गए परीक्षा शुल्क को कम किए जाने तथा परीक्षा शुल्क पर जीएसटी ना लगाए जाने के लिए उचित दिशा निर्देश निर्गत करने की कृपा करें।
