Friday , March 29 2024

लखनऊ में नहीं थमी कोरोना मरीजों की रफ्तार, 1160 नये केस, नौ मौतें

-नये मरीजों में गोमती नगर में मिले फि‍र सर्वाधिक 74 मरीज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का तेज प्रहार जारी है,  राज्‍य में एक दिन में सबसे ज्‍यादा मरीज फि‍र लखनऊ में ही पाये गये, यहां 1160 नये कोरोना संक्रमित चिन्हित किये गये जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। पूरे प्रदेश में मिले नये मरीजों की संख्‍या 5827 रही, जबकि इन 24 घंटों में राज्‍य भर में कोरोना से 84 लोगों की मौत भी हुई है।

राज्‍य में सबसे ज्‍यादा 1160 नये मरीज लखनऊ में सामने आये हैं, यहां सर्वाधिक 74 मरीज गोमती में पाये गये हैं जबकि इंदिरा नगर में 62, आशियाना 35,  आलमबाग 47,  ठाकुरगंज 19,  तालकटोरा 35,  हसनगंज 18,  हजरतगंज 42,  मड़ियांव 14,  रायबरेली रोड 52,  अलीगंज 25, जानकीपुरम 29,  महानगर 26,  कैण्ट 22, चौक 41,  चिनहट 48,  नाका 14, विकासनगर 20,  कृष्णानगर 20,  बाजारखाला 21,  मोहनलालगंज 10, सरोजनीनगर 23,  काकोरी 11,  कैसरबाग 12,  फैजाबाद रोड़ 27,  गोसाईगंज 21,  तेलीबाग 28,  वृन्दावन 20,  विभूतिखण्ड 20,  सुशान्त गोल्फ सिटी 10, गोमतीनगर विस्तार में 23 रोगी शामिल हैं।  लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8963 लोगो के सैम्पल लिये गये है।

कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 286 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 286 सभी रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 196 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 90 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। अब तक कुल 31745   मरीजों का होम आईसोलेशन में ही इलाज हुआ इनमें 23992 मरीज अपना होम आईसोलेशन पीरियड पूरा कर चुके हैं। इस समय 7753 रोगी सक्रिय आईसोलेशन में हैं।