-भीड़ के अत्यधिक दबाव के चलते परेशानियों को कम करने की दिशा में प्रयास
सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रदेश के आसपास से लेकर दूरदराज इलाकों तक से आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों की भर्ती और इलाज के लिए होने वाली औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करने के उद्देश्य से कुछ नये पटल शुरू किये गये हैं। कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने बुधवार को इसका लोकार्पण किया।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ अमिय अग्रवाल ने बताया कि जैसा कि आप जानते ही हैं कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के साथ ही आसपास के गंभीर मरीजों की आमद रोजाना होती है। भीड़ के बढ़ते दबाव के चलते कई बार मरीजों के तीमारदारों को पर्चा बनवाने, जांच कराने आदि की औपचारिकताएं पूरी करने में दिक्कत हो जाती है। इन दिक्कतों को कम करने के प्रयास के तहत कुलपति के नेतृत्व में केजीएमयू प्रशासन ने कुछ नये पटल आरंभ किये जाने का फैसला लिया।
उन्होंने बताया कि इसके अनुसार पंजीकरण कक्ष, फीस जमा एवं एडमिशन काउंटर के साथ ही रोगी कल्याण योजना कार्यालय का लोकार्पण कुलपति द्वारा किया गया है। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि केजीएमयू के प्रत्येक सदस्य की पूर्ण संवेदनाएं मरीजों के साथ हैं, उनकी बेहतरी के लिए हम हर संभव अच्छा करने की कोशिश करते रहते हैं। हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। कुलपति ने इस मौके पर ट्रॉमा सेंटर के कई स्थानों पर जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर केजीएमयू के अधीक्षक डॉ सुरेश कुमार, ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेमराज, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमिय अग्रवाल, ऑर्थोपैडिक विभाग के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार, इमरजेंसी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ हैदर अब्बास सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।


