Friday , April 26 2024

दूसरों की सेवा व उन्‍हें नयी जिन्‍दगी देना ही सच्‍चा चिकित्‍सा व्‍यवसाय

-स्‍माइल ट्रेन प्रोजेक्‍ट के खेल आयोजन में पहुंचे मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना

-सर्जरी से चेहरों पर मुस्‍कान लाने वाले डॉ वैभव खन्‍ना की खुलकर की तारीफ

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि दूसरों की सेवा व दूसरों को नई जिंदगी प्रदान करना ही सच्चा चिकित्सा व्यवसाय है, इसी की वजह से जनसाधारण चिकित्सक को भगवान के स्वरूप में देखते हैं। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि वे मरीजों व तीमारदारों के प्रति और अधिक समर्पण के साथ मधुर भाषा का प्रयोग करें व संवेदनशीलता का परिचय दें, जोकि पीड़ितों के लिए औषधि से कम काम नहीं करेगी।

सुरेश कुमार खन्ना आज यहां गोमती नगर स्थित एल्डिको ऐलिगेन्‍स परिसर में विश्व विख्यात स्वयंसेवी संस्था स्‍माइल ट्रेन के तत्वावधान में आयोजित टेनिस व कैरम प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि‍ आज विशेष दिवस है क्योंकि किसी प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक क्रियाकलापों व आयोजनों से मनुष्य निरोग बना रहता है, विशेषकर 50 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लिए प्रातः काल पैदल सैर, खेल, मनोरंजन शरीर व सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी है। इस मौके पर उन्होंने हाल ही में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट सीरीज जीतने की शानदार उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट टीम व देशवासियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि अन्य सभी खेलों विशेषकर टेनिस का आकर्षण व महत्व भी कुछ कम नहीं है, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेहतरीन टेनिस खेल कर टेनिस को भी नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं। इस मौके पर उन्होंने इसके सफल आयोजन के लिए स्माइल ट्रेन की टीम व इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर वैभव खन्ना की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा के विभिन्न स्वास्थ्यवर्धक व मनोरंजन आयोजनों द्वारा डॉ वैभव खन्ना अपार समाज सेवा करते रहते हैं।

आज हुई खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं तथा उप विजेताओं को सुरेश कुमार खन्ना ने पुरस्कृत भी किया, इसमें टेनिस युगल जोड़ी के विजेता डॉ विश्वास वर्मा व डॉ राजीव अग्रवाल रहे, जबकि उपविजेता जोड़ी वेदांत खन्ना व राजीव टिंगल की रही। इसी प्रकार कैरम की विजेता जोड़ी कासिम सिद्दीकी व विनोद कपूर और उपविजेता जोड़ी एके निगम व अंकित निगम की रही। कैरम के बाल वर्ग की विजेता जोड़ी आरव व किशलय रही जबकि उप विजेता जोड़ी अलंकृता व अन्य रहे। इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट जनों में एल्डिको एलिगेंस रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ए के एस तोमर, सचिव राजीव लूथरा, समाजसेवी डॉ मिलन खन्ना, स्वच्छ लखनऊ मिशन संयोजक सुनील कुमार मिश्रा, हरीश श्रीवास्तव, अरुण कुमार, एके जैन, एस के माथुर, संजय सक्सेना, डॉ रोमेश कोहली, डॉ सुबोध कुमार, डॉ एस पी एस तुलसी, डॉ सैफ शामिल रहे। इस आयोजन का संचालन वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर आदर्श कुमार ने किया।