-समर्पण संस्थान में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य ने किया सम्मान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस के अवसर पर आज समर्पण इंस्टीट्यूट में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संजय गांधी पीजीआई की नर्सिंग ऑफीसर व नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित सीमा शुक्ला को समर्पण नर्सिंग इंस्टीट्यूट की प्रधानाचार्य दीप्ति शुक्ला ने सम्मानित किया। इस मौके पर सीमा शुक्ला ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप एक अच्छे संस्थान से पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा संस्थान की फैकल्टी और अन्य अध्यापकों का सम्मान करें तथा हमेशा मरीजों के हितों मे कार्य करें इससे आप हमेशा खुश रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेहनत और ईमानदारी से किये गए कार्य आपको बहुत ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। इस मौके पर संस्थान के संस्थापक डॉ आरएस दुबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times