-कक्षा 9 से 12 तक की कक्षायें सुबह 10 से अपरान्ह 3 बजे तक

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ में बुधवार देर शाम से शुरू हुई बारिश ने शीतलहर और ठंडक बढ़ा दी है। ऐसे में जिलाधिकारी ने शुक्रवार 17 जनवरी को भी शीतलहर एवं बरसात की संभावना के कारण जनपद लखनऊ की प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं (सभी बोर्ड के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालय) बंद करने के निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने कहा है कि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं प्रातः 10:00 से 3:00 तक संचालित की जाएंगी। इसी तरह सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने नियमित कार्य पूर्ण करेंगे। जिलाधिकारी ने इस निर्देश का समस्त विद्यालयों द्वारा अनुपालन कड़ाई से करने को कहा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times