Wednesday , November 27 2024

ऋषि विहार रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का गठन

-नवगठित सोसाइटी के पदाधिकारियों का परिचय एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

सेहत टाइम्स

लखनऊ। इंदिरा नगर विस्तार क्षेत्र में विकास की बाट जोह रही मोहम्मदपुर मजरा स्थित ऋषि विहार कॉलोनी में ऋषि विहार रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया है। सोसाइटी के पदाधिकारियों का परिचय एवं सम्मान समारोह रविवार 2 जून को आयोजित किया गया।

यह जानकारी देते हुए सोसाइटी के महासचिव जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि पंजीकृत नवगठित ऋषि विहार रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य उद्देश्यों में क्षेत्र का विकास, क्षेत्रवासियों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने में उनकी सहायता करना शामिल है। उन्होंने बताया कि गठित सोसाइटी में जो पदाधिकारी शामिल हैं, उनमें एडवोकेट लवलेश गिरि – अध्यक्ष, विपिन कुमार पाठक – वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
प्रोफेसर अमिय कुमार –उपाध्यक्ष, पत्रकार जितेंद्र कुमार द्विवेदी– महासचिव, प्रदीप तिवारी – कोषाध्यक्ष, रामाशीष मौर्य – सचिव, समरेंद्र सिंह – संगठन मंत्री, सत्रोहन साहू – प्रचार मंत्री, दीपक आर्या – सांस्कृतिक मंत्री, गुड्डू कुमार सिंह – खेलकूद मंत्री तथा चंद्रशेखर पाल – मीडिया प्रभारी हैं।

उन्होंने बताया कि परिचय एवं स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि डीपी सिंह और विशिष्ट अतिथि आशुतोष द्विवेदी ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गयी। महासचिव जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने ऋषि विहार रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के गठन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि मैं सभी की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े सभी कार्यों को पूरा कराने के लिए सम्बंधित विभाग से सम्पर्क स्थापित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर पत्रकार धर्मेन्द्र सक्सेना, संतोष तिवारी, सूर्यश्याम पांडे, विजय शर्मा, कमलेश यादव, राजीव राजभर, टीपी उपाध्याय, सुग्रीव मौर्या, आरबी गुप्ता, लालता प्रसाद, रविंदर तिवारी, मंगल विश्वकर्मा , गोविंद सिंह बोरा, राज द्विवेदी, राहुल सिंह, हरिशंकर प्रजापति, जयशंकर पांडेय, शेषमणि द्विवेदी, सुशील तिवारी, राजा, आयुष , शिवदास , विजय प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.