Wednesday , September 18 2024

राहत : आंशिक कर्फ्यू का असर, कम हो रहा कोरोना का कहर

-मई माह में करीब सवा दो लाख एक्टिव केस कम हुए

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। इसकी बड़ी वजह राज्‍य में आंशिक कोरोना कर्फ्यू माना जा रहा है। जो भी हो जिस भयावह परिस्थितियों में हम पिछले दिनों थे, वह वाकई रूह कंपाने वाली थीं। आंकड़ों की अगर बात करें तो संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या में तो कमी आयी है, लेकिन मौतों की संख्‍या अभी चिंतित किये हुए है। बीती 7 मई से लगातार नये संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार गिरावट आ रही है (21 मई को छोड़कर)। यहां चार्ट द्वारा यह दिखाया गया है कि कितने टेस्‍ट हुए और कितने पॉजिटिव पाये गये।

संक्रमण की कम होती दर

*1मई – 266326 टेस्ट किए गए  30313 संक्रमित *

*2मई – 297021 टेस्ट किए गए  30938 संक्रमित *

*3मई – 229440 टेस्ट किए गए 29192 संक्रमित *

*4मई – 208558 टेस्ट किए गए 25858 संक्रमित *

*5मई –  232038 टेस्ट किए गए 31165 संक्रमित *

*6मई –  225670 टेस्ट किए गए 26780 संक्रमित *

*7मई –  241403 टेस्ट किए गए 28076 संक्रमित *

*8मई –  223155 टेस्ट किए गए 26847 संक्रमित *

*9मई –  229186 टेस्ट किए गए 23333 संक्रमित *

*10मई – 214977 टेस्ट किए गए 21331  संक्रमित *

*11मई – 233705 टेस्ट किए गए 20463 संक्रमित *

*12मई – 245986 टेस्ट किए गए 18125 संक्रमित *

*13मई – 253957 टेस्ट किए गए 17775 संक्रमित *

*14मई – 263118 टेस्ट किए गए 15747 संक्रमित *

*15मई – 256744 टेस्ट किए गए 12547 संक्रमित *

*16मई – 267420 टेस्ट किए गए 10682 संक्रमित *

*17मई – 255110 टेस्ट किए गए 9391 संक्रमित *

*18मई – 279581 टेस्ट किए गए 8737 संक्रमित *

*19मई – 299327 टेस्ट किए गए 7336 संक्रमित *

*20मई – 291156 टेस्ट किए गए 6725 संक्रमित *

*21मई – 289810 टेस्ट किए गए 7735 संक्रमित *

*22मई – 306548 टेस्ट किए गए 6046 संक्रमित *

*23मई को प्राप्त आकड़ों के अनुसार रिकार्ड बनाते हुए 317620 टेस्ट किए गए जिसमें मात्र 4800 संक्रमित पाए गए *

इस बारे में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए चलाये जा रहे एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा आज झांसी एवं चित्रकूट मण्डल के भ्रमण के दौरान गांव में जा कर कोविड-19 के अभियान को देखने के साथ साथ जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गयी।

श्री सहगल ने बताया कि 30 अप्रैल के कुल एक्टिव केसों की अपेक्षा लगभग 02 लाख 20 हजार केस प्रदेश में कम हुए हैं। इसी तरह प्रदेश के कोविड के प्रतिदिन के मामलों में भी 23 अप्रैल की अपेक्षा लगभग 34 हजार मामले कम हुए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रतिदिन सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों की अपेक्षा प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है। मुख्यमंत्री का जीवन और जीविका को बचाने का संकल्प है। आंशिक कर्फ्यू को 31 मई  की प्रातः 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। आंशिक कोरोना कर्फ्यू में वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाओं को यथावत जारी रखा गया है। आंशिक कोरोना कर्फ्यू की अवधि में पूरे प्रदेश के शहरों और गांवों में विशेष सफाई एवं फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है।