-यूनिटी पीजी एंड लॉ कॉलेज, लखनऊ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता सम्पन्न
सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां यूनिटी पीजी एंड लॉ कॉलेज वसंत कुंज में आयोजित सातवीं जस्टिस मुर्तजा हुसैन मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में रमैया कॉलेज ऑफ लॉ बेंगलुरु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि पटना की चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर रही।
यह जानकारी कोऑर्डिनेटर असमा जावेद द्वारा देते हुए बताया गया कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ इसका विषय रिफ्यूजी क्राइसिस था। उन्होंने कहा प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि जस्टिस डीके उपाध्याय ने लॉ स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे ज्वलंत विषयों पर भाग लेते रहना चाहिए, यह उनके व्यक्तिगत विकास के लिए अनिवार्य है।
उनके अलावा जस्टिस जसप्रीत सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों को ज्वलंत विषयों में अपने विचार रखने का अवसर प्रदान होता है। उन्होंने बताया इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के कार्यक्रमों में कई प्रदेशों के कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के अलावा विभिन्न कैटेगरी के अंतर्गत बेस्ट मेमोरियल अवॉर्ड सास्त्र डीम्ड यूनिवर्सिटी थनजावुर ने हासिल किया तथा बेस्ट रिसर्चर का पुरस्कार इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज पंजाब के प्रभोर कौर ने अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त बेस्ट मूटर अवार्ड स्कूल ऑफ ला डीम्ड यूनिवर्सिटी बैंगलोर की श्रद्धा तिवारी को मिला।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन जस्टिस इम्तियाज मुर्तजा, वाइस चेयरपर्सन समीना इम्तियाज, सचिव मुर्तजा हसनैन खान, चीफ कोऑर्डिनेटर समीना जावेद, कोऑर्डिनेटर असमा जावेद, कोषाध्यक्ष नदीम मुर्तजा, कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील धवन, शिक्षक गण, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में विधि विभाग की विभागाध्यक्ष मंजरी चंद्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।