Sunday , November 24 2024

लखनऊ में 80 आईसीयू बेड सहित 210 बेड का राजधानी कोविड अस्‍पताल तैयार

– संजय गांधी पीजीआई के एपेक्‍स ट्रॉमा सेंटर का बदला गया स्‍वरूप

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संजय गांधी पीजीआई द्वारा संचालित एपेक्स ट्रॉमा सेंटर को राजधानी कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है। इस अस्‍पताल में 210 बेड की सुविधा होगी, जिसमें 80 आईसीयू बेड और 130 आइसोलेशन बेड शामिल हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हर जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्‍पताल खोलने के आदेश दिये थे, इसके बाद संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान ने शासन को सुझाव भेजा था कि एपेक्‍स ट्रॉमा सेंटर को कोविड हॉस्पिटल का रूप दिया जा सकता है। इसके बाद शासन को यह सुझाव पसंद आया और तुरंत ही इसकी तैयारियां शुरू करने के बाद आज बुधवार को यह कोविड अस्‍पताल मिल गया।

निदेशक डॉ धीमान के अनुसार इस अस्पताल के विभिन्न कामकाज की देखभाल के लिए 11 सदस्‍यीय कोविड टास्क फोर्स समिति बनाई गई है। इस बीच आज कोरोना वायरस के लिए 6 नए संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और इनकी रिपोर्ट नकारात्मक आयी है।