-डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दी गयी तम्बाकू छोड़नेके उपायों की जानकारी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस पर हर वर्ष की तरह कैंसर क्लिनिक गोमतीनगर और राजधानी अस्पताल रायबरेली रोड के कैंसर विभाग द्वारा लखनऊ के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चौराहों पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान में लखनऊ शहर के प्रमुख चौराहों (हजरतगंज, चौक, बालागंज, 1090, अवध, मेडिकल कालेज, एस जी पी जी आई) पर मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर द्वारा जनता को पर्चे बाटकर तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही तंबाकू छोड़ने के उपायों की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सीनियर कैंसर सर्जन डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव और डॉ सी पी दुबे ने बताया कि वे विगत 15 बरसों से समय समय पर इस तरह के जनजागरूक्त अभियान चलाकर लोगों को तंबाकू, धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे है जिससे मरीज कैंसर से बच सके।