भारत सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र से चुना देश के तीन चिकित्सकों को
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्व विद्यालय (केजीएमयू) के बाल रोग विभाग की प्रो शैली अवस्थी को श्री चित्रा तिरुनल आयुर्विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एससीटीआईएमएसटी) त्रिवेन्द्रम के संस्थान निकाय के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।


केन्द्र सरकार ने इसके लिए 15 फरवरी को गजट कर दिया है। इसके अनुसार नामित लोगों में मूल आयुर्विज्ञान क्षेत्र से दो, सामाजिक विज्ञान से एक, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी से तीन तथा चिकित्सा क्षेत्र के भी तीन लोगों को अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए संस्थान में नामित किया है। चिकित्सा क्षेत्र में नामित होने वाले तीन लोगों में प्रो शैली अवस्थी के साथ ही एनआईएमएचएएन बंगलौर के निदेशक डॉ बीएन गंगाधर, बंगुर तंत्रिका विज्ञान संस्थान, कोलकाता के प्रो गौतम गांगुली शामिल हैं।
