Thursday , April 25 2024

प्रो एके सिंह बने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रथम कुलपति

-राज्‍य स्‍तरीय विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना हुई थी 25 दिसम्‍बर को

प्रो एके सिंह

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) के प्‍लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्‍यक्ष प्रो एके सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (एबीवीएमयू) का प्रथम कुलपति नियुक्‍त किया गया है।

ज्ञात हो एबीवीएमयू राज्‍य स्‍तरीय विश्‍वविद्यालय है तथा इसकी स्‍थापना प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अटल बिहारी के जन्‍मदिवस 25 दिसम्‍बर 2019 को की थी। प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल, डेन्‍टल, पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज इसी मेडिकल यूनिवर्सिटी से सम्‍बद्ध रहेंगे।  

इस बारे में जब प्रो एके सिंह से बात की गयी तो उन्‍होंने कहा कि इस आशय का मुझे कोई पत्र प्राप्‍त नहीं हुआ है। आपको बता दें कि प्रो सिंह की नियुक्ति की सूचना मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जारी की गयी थी।