Friday , April 26 2024

प्रमुख सचिव होमगार्ड ने पत्‍नी के साथ किया रक्‍तदान

-गोमती नगर में आयोजित शिविर में 26 लोगों ने किया रक्‍तदान

लखनऊ। संडिगो सेवा समिति और अरुण पाठशाला के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आज 4 दिसम्‍बर को विराज खण्ड गोमती नगर, लखनऊ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार ने अपनी पत्नी प्रीति के साथ रक्त दान किया। सर्व प्रथम अरुण पाठशाला के संरक्षक अरुण मिश्रा ने रक्त दान किया। शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया।

समिति के अध्यक्ष बृजेश ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के दौरान बहुत से लोगों को रक्त की आवश्यकता है जिसके लिए समाज के और लोगों को भी रक्त दान करना चाहिए।” रक्त दान से बढकर कोई दान नहीं हो सकता।” “सबसे बड़ा दानी वहीं है जिसने रक्त दान किया है।”

इस शिविर के आयोजन में बलरामपुर अस्पताल,लखनऊ के निदेशक डॉ० राजीव लोचन का सहयोग रहा। बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ से अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश, डॉ अरविन्द, सुनील कुमार, कमल, आशीष मौर्या के नेतृत्व में आयी डॉक्टरों की टीम ने कहा की ऐसे आयोजन से जनता में रक्तदान के प्रति रुझान बढ़ता है। रक्तदान करने वालो में संडिगो सेवा समिति और अरुण पाठशाला के  लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।