-मोहनलाल गंज खंड में वृहद आयोजन में 2274 मरीजों ने कराया उपचार
सेहत टाइम्स
लखनऊ। “समग्र ग्राम विकास” के अंतर्गत भौरेश्वर स्वास्थ्य सेवा यात्रा के क्रम में प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं परिवार द्वारा आज रविवार 21 अगस्त को मोहन लाल गंज खंड मे एक साथ 17 स्थानों पर निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ पीके गुप्ता ने बताया कि प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक आयोजित शिविर का उद्घाटन उस शिविर में मौजूद चिकित्सक द्वारा शिविर स्थल पर एक पौधा लगा कर किया गया जो प्रकृति भारती के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य का संदेश देता है। इन सभी शिविरों में कुल 2274 मरीजों ने उपचार कराया।
चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में डॉक्टरों व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा, साथ ही समग्र ग्राम विकास की टोलियों/कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार व सहयोग किया गया।
शिविरों में जिन डॉक्टरों का सहयोग मिला उनमें डॉ सुधा सिंह, डॉ एस सागर, डॉ प्रमोद शुक्ला, डॉ सिद्धार्थ पटेल, डॉ आरके गुप्ता, डॉ स्वास्ति मोहन्ती, डॉ देवेश मौर्या, डॉ रानी अग्रवाल, डॉ अमोल अग्रवाल, डॉ अंकित शुक्ला, डॉ प्रिया केसरी, डॉ विवेक गुप्ता, डॉ प्रेम सागर, डॉ बीएस नेगी, डॉ चारू गाबा, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ रवि श्रीवास्तव, डॉ आरके यादव, डॉ रिचा सिंह, डॉ आरबी शाह, डॉ कुंवर विशाल और डॉ आंचल केसरी शामिल हैं।