पांच विद्यालयों की टीमों ने लिया हिस्सा
लखनऊ। भारत विकास परिषद इन्दिरानगर लखनऊ शाखा द्वारा, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य राष्ट्रीय समूहगान, संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल पटेलनगर, सेक्टर 8, इन्दिरानगर के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें 5 विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में आठ सदस्य, दो से तीन म्यूज़िकल इन्स्ट्रूमेंट्स रहे। प्रत्येक टीम द्वारा हिंदी, संस्कृत व लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डल डॉ करुणा पाण्डेय, डॉ विद्या सागर मिश्र और नरेंद्र नाथ नटराज ने विजेताओं की घोषणा की जिसमे अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज चिनहट लखनऊ प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई सी ब्लॉक इन्दिरा नगर शाखा को द्वितीय और आर एल बी स्कूल सेक्टर 14 शाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा डीपीएस अकैडमी इटौंजा और सेंट्रल अकैडमी हायर सेकेन्डरी स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए ।
तीनों वर्ग से एक विजेता टीम 13 अक्टूबर को होनेवाली प्रान्त स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। आज की प्रतियोगिता में अयोध्या सिंह स्मारक इंटर कॉलेज चिनहट लखनऊ की टीम विजेता रही।
इस अवसर पर अनिल पाण्डेय, प्रमिल द्विवेदी, शरद कपूर, प्रमोद कुमार गुप्ता, देवेंद्र स्वरूप शुक्ला, भारत विकास परिषद के लखनऊ में निवास कर रहे सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दायित्वधारी प्रांतीय अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष, संयोजक सहसंयोजक व लखनऊ की सभी शाख़ाओं के पी एस टी इन्दिरानगर शाखा के सभी सम्मानित सदस्य गणों समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।