-विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आरम्भ हुई सुविधा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। फिरोजाबाद में एस एन एम जिला चिकित्सालय व उच्चीकृत ऱाजकीय मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग में मुख के कैंसर की जांच एवं बचाव तथा तंबाकू निषेध केंद्र की ओपीडी प्रारंभ हो गई है।
यह जानकारी देते हुए सहायक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ किरण कुमारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ संगीता अनेजा के मार्गदर्शन में विभाग में डेंटल लेजर मशीन की व्यवस्था की गयी है। इस सुविधा से मुंह के कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों का इलाज संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस ओपीडी की शुरुआत विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गत दिवस प्रारंभ की गई है। ओपीडी में सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक दिखाने की सुविधा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times