-पहली मरीज महिला डॉक्टर के सम्पर्क में रहा था यह युवक
-केजीएमयू प्रशासन की अस्पताल में अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस (कोविड-19) का एक और पॉजिटिव केस पाया गया है, यह व्यक्ति भी उसी महिला डॉक्टर के परिवार से है जो पहले से केजीएमयू में भर्ती है। 21 वर्षीय यह युवक उन्हीं में से एक है जो महिला के टोरंटो से लखनऊ आने के बाद सम्पर्क में आये थे। इस प्रकार लखनऊ में अब तक दो पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं। महिला मरीज के साथ ही इस नये मरीज की हालत भी स्थिर बतायी जा रही है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि दोनों संक्रमित मरीजों की हालत ठीक है। इसके साथ ही केजीएमयू प्रशासन की ओर से यह अपील भी की गयी है कि जैसा कि सरकार की ओर से भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गयी है, ऐसे में अस्पताल में इलाज करा रहे और भर्ती मरीजों के तीमारदारों से अनुरोध है कि अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों का इलाज चल रहा है साथ ही इसके संदिग्ध मरीजों को भी आइसोलेशन में रखा गया है, ऐसे में जितना भी संभव हो अस्पताल परिसर में आवागमन जितना संभव हो न करें या कम से कम करें। तीमारदारों से भी यह अनुरोध किया गया है कि मरीज के पास एक ही तीमारदार रुके, कहने का आशय यह है कि जितना भी संभव हो अस्पताल के अंदर कम से कम लोगों का आना-जाना रहे तो बेहतर है।